बिहार के रोहित ने विकसित की बिजली बनाने की सबसे सस्ती तकनीक, सात सालों से कर रहा था बनाने का निरंतर प्रयास
बिहार एक ऐसी जगह है जहां से लगातार कमाल की खबरें आती ही रहती हैं। यहां के इतिहास की बात करें तो पुराने समय में भी काफी बड़े लोग यही से आए हैं और आज के समय में भी यहां से कई बड़े लोग उभरते रहते हैं और साथ ही साथ कई बड़ी खोज भी करते रहते हैं। आज हम बात करेंगे बिहार के ही एक ऐसे व्यक्ती की जिसने एक ऐसी खोज कर डाली है जो पूरे मानवता के लिए क्रांतिकारी साबित हो सकती है और इस व्यक्ति का दावा है कि ऐसी खोज इंसानों के इतिहास में आज तक किसी ने नहीं की है और ऐसा करने वाला यह पहला व्यक्ति है।
आज हम बात कर रहे हैं बिहार के इस व्यक्ति कि जिसका नाम है रोहित और इसने सबसे कम खर्च में बिजली उत्पादन करने की तकनीक इजाद करने का कारनामा कर दिया है। इसका कहना है कि दुनिया में कोई भी व्यक्ति इससे कम खर्च में बिजली का उत्पादन नहीं कर सकता है । इसने अपनी इस खोज और इस खोज में इस्तेमाल की गई टेक्नोलॉजी को नाम भी दिया है। इस टेक्नोलॉजी का नाम है इंक्यूबेटेड हाइड्रो लिफ्टिंग टेक्नोलॉजी। इस टेक्नोलॉजी के सहारे काफी कम पानी के खर्च में ये सबसे अधिक बिजली बना सकते हैं।
रोहित की बात करें तो ये दसवी पास है और इस चीज पर पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं और अब जा कर वो इस चीज को कर पाने में सफल हो पाए हैं। उन्होंने आगे यह भी बताया कि इस चीज का उन्होंने पेटेंट भी करवा लिया है पटना के एक अनुसंधान की मदद से। उन्होंने यह दावा किया है कि पूरे विश्व में ऐसी टेक्नोलॉजी कहीं मौजुद नहीं है और वो ऐसी खोज करने वाले पहले आज हैं, जो हम भारतीयों के लिए एक काफी गर्व की बात है।