Breaking News

सामने आई सलमान और ऐश्वर्या के बच्चे की तस्वीरें, पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में मच चुकी है खलबली

सलमान खान एक ऐसे हीरो हैं जिनका नाम हमेशा खबरों में छाया ही रहता है। कभी उनका नाम उनकी फिल्में की वजह से खबर में छाया रहता है तो कभी उनकी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से। उनका नाम अधिकतर समय हीरोइंस के साथ जोड़ा जाता रहा है जिसमें कैटरीना कैफ और ऐश्वर्या राय सबसे ज्यादा मशहूर रही हैं। कहा जाता है कि इन दोनों के साथ उनका प्यार शादी के माहौल तक पहुंच चुका था। सब कुछ तैयार ही था पर दोनों ने ही अंतिम समय पर सलमान को छोड़ दिया और अपनी आगे की जिंदगी की बिताने के लिए दूसरे बॉलीवुड के एक्टर से शादी कर ली ।

इस बार भी अब उनका नाम ऐश्वर्या राय के साथ ही जोड़ा गया है और इस बार वायरल हो रही इस खबर को सुनने के बाद आप भी आश्चर्य चकित हो जाएंगे। असल की में खबर अब यह आ रही है कि सलमान और ऐश्वर्या का एक बेटा भी है और इन दोनों के इस बच्चे की फोटो खूब वायरल हो रही है और इस बच्चे को उन दोनों के बच्चे का ही नाम दिया जा रहा है और कहा जा रहा है कि अब तक इन दोनों ने अपने इस बेटे को आज तक दुनिया से छुपा कर ही रखा है।

पर असल में सच यह है कि यह फोटो इन दोनों की एक फिल्म के समय की है। इस फिल्म में यह दोनों इस लड़के के साथ काम कर रहे थे और उसी दौरान उन्होंने यह फिल्म ली थी और अब इस फ़ोटो को गलत जानकारी के साथ जोड़ कर वायरल किया जा रहा है। तो कुल मिला कर बात यही है कि वायरल हो रही ऐश्वर्या और सलमान के इस बच्चे की फोटो बिलकुल ही झुठी है और इसमें बिलकुल भी कोई सच नहीं है।

Show More

Leave a Reply

Back to top button